धनबाद : एडीएम लॉ एंड आर्डर श्री पीयूष सिन्हा की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में नेशनल नार्कोटिक्स कोर्डिनेशन (एनकोर्ड) की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर एडीएम ने सभी विभागों को सूचना तंत्र मजबूत कर पान गुमटी के आसपास गांजा सहित अन्य मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले की सूचना पुलिस को देने, कोटपा 2003 अभियान में पुलिस फोर्स को लेकर अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाकर लोगों को नशा से दूर रहने के लिए जागरूक करने का भी निर्देश दिया। बैठक के दौरान ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी ने कहा कि जिले में कहीं भी अफीम की खेती होने की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को जानकारी दे। जानकारी होने के बाद भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा सूचना नहीं देना गुनाह है। एनकोर्ड में इसमें 6 महीने की सजा का प्रावधान है। बैठक में एडीएम ने नशे की गिरफ्त से बच्चों, किशोरों व युवाओं को दूर रखने पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने नशीली वस्तुओं की बिक्री पर नियंत्रण लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया।बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा, ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी, सहायक आयुक्त उत्पाद श्री राम लीला रवानी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनीता कुजूर के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
तंत्र को मजबूत कर मादक पदार्थ बेचने वालों की जानकारी पुलिस को दें : एडीएम, जानकारी के बाद भी अफीम की खेती की सूचना नहीं देना है गुनाह : ग्रामीण एसपी
