गया : बिहार के गया जिले के वजीरगंज में देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पति-पत्नी और उनके दो बेटे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सभी लोग श्राद्ध क्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे। तभी सोमवार आधी रात के बाद करीब दो बजे उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी दखिनगांव बायपास स्थित तालाब में गिर गई। कार में सवार चार लोगों की डूबने से मौत हो गई। हालांकि, ड्राइवर किसी तरह बचकर बाहर निकल गया। मृतकों की पहचान खिजरसराय के शाहबाजपुर निवासी शशिकांत शर्मा (40), उनकी पत्नी रिंकी देवी (38), 17 साल के बेटा सुमित कुमार और छोटे बेटे बालकृष्ण (9) के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों के शवों को तालाब से बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा के बाद शवों को परिजन को सौंप दिया। एक झटके में पूरा परिवार खत्म होने के बाद घर पर कोहराम मचा हुआ है।
गया में दर्दनाक हादसा : तालाब में गिरी स्कॉर्पियो, पति-पत्नी और दो बेटों की मौत
